Wednesday, November 18, 2020

शहर

ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसा वक़्त आता है कि हमारे पास कोई #ऑप्शन ही नहीं रहता.. हम चारों तरफ से घिर चुके होते हैं। हालात भी ऐसे ही जाते हैं कि कोई #हौसला बढ़ाने के लिए भी नहीं रहता है.. उस वक़्त हम पूरी तरह से टूट चुके होते हैं.. ऐसे #वक़्त के लिए मै आपसे कुछ कहना चाहूंगा की..
https://youtu.be/I7IDNp_kbJc


सपना एक देखो, मुश्किल हजार आएगी
लेकिन वो मंजर बड़ा #खूबसूरत होगा जब #कामयाबी शोर मचाएगी..

 इसलिए कितना भी #खराब परिस्थिति कियों ना हो #सपने देखना कभी बंद मत करो क्योंकि अगर आपने सपने देखना बन्द कर दिया है तो इसका मतलब है कि आपने जीते जी #आत्महत्या कर ली है..



     मायुश मत हो बंदे
वजूद तेरा छोटा नहीं,,
अरे तू वो कर सकता है
जो किसी ने सोचा नहीं..!!

इतना ही सलाह दे रहा हूं कि जितना पढ़ो उसका #नोट्स बनाते जाओ साथ ही अधिक से अधिक रिवीजन करो क्योंकि #रिसर्च से पता चला है पढ़ाई के बाद रिवीजन ना करने की वजह से ज्यादातर लोगों को पढ़ा हुआ #केवल 60% ही याद #रहता है इसलिए कम ही #पढ़ो लेकिन जितना पढ़ो उसका #रिवीजन करते जाओ

           आगे फिर आपके लिए कुछ #अनोखा लेके #आऊंगा ... आप अपनी परेशानी #कॉमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं #अगला पोस्ट आपकी परेशानी के ज़िक्र के साथ उसका #समाधान लेके आऊंगा..

आपलॉगों से #निवेदन है कि पोस्ट को ज्यादा शेयर करें ताकि हम सब का हौसला बढ़े और आगे इससे बेहतर पोस्ट लाई जा सके .. 

      

No comments:

Post a Comment