Wednesday, June 11, 2025

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (माइनर)(सत्रीय कार्य हेतु सूचना)



समाजशास्त्र विभाग
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
रानीखेत (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड
E-Mail: sociologyranikhet@gmail.com
दिनांक: 15 अप्रैल 2025

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (माइनर)

(सत्रीय कार्य हेतु सूचना)

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के उन सभी छात्र-छात्राओं, जिन्होंने समाजशास्त्र विषय को माइनर विषय के रूप में चयनित किया है, को सूचित किया जाता है कि आंतरिक मूल्यांकन हेतु सत्रीय कार्य (Assignment) बनाना अनिवार्य है। कार्य न्यूनतम 500 शब्दों में हस्तलिखित रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

सत्रीय कार्य हेतु आवश्यक निर्देश:

  • सत्रीय कार्य A4 साइज पेज पर साफ एवं सुग्रथित लेखन के साथ हस्तलिखित होना चाहिए।
  • सभी छात्र-छात्राएं अपने कार्य को प्लास्टिक फाइल में जमा करें। साधारण कागज में कार्य स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • सभी छात्र-छात्राएं अपने कार्य को निर्धारित समयावधि के अंतर्गत दिनांक 15 अप्रैल से 15 मई 2025 तक विभाग में स्वयं उपस्थित होकर जमा करना सुनिश्चित करें।
  • अस्वस्थता की दशा में सत्रीय कार्य मूल्यांकन का पुनः अवसर नहीं होगा, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित छात्र-छात्रा का होगा।

प्रश्न पत्र का नाम – औद्योगिक समाजशास्त्र

सत्रीय कार्य हेतु शीर्षक:

  1. बेरोजगारी
  2. बाल श्रम
  3. नारी सशक्तिकरण
  4. नगरीकरण व आधोगिकण
  5. आधोगिक समाजशास्त्र

सत्रीय कार्य के 25 अंकों का विभाजन निम्नवत है:

  1. सत्रीय कार्य (Assignment Work) लेखन – 10 अंक
  2. मौखिक प्रस्तुतीकरण – चयनित शीर्षकों पर मौखिक प्रस्तुतीकरण की व्यवस्था होगी – 10 अंक
  3. उपस्थिति अंक – कम से कम 75 प्रतिशत या अधिक की उपस्थिति की अनिवार्यता पर – 05 अंक

(हस्ताक्षर)

ह०विभागाध्यक्ष
ह०विभागीय प्राध्यापक



No comments:

Post a Comment